JAMUI : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार स्वाथ्य महकमे में सुधार का दावा करते हैं। इसको लेकर वो लगातार बैठक कर कई तरह के निर्देश भी जारी करते हैं। इतना ही नहीं देर रात खुद वो औचक निरिक्षण पर भी निकल जाते हैं और कर्मियों से लेकर डॉक्टर तक की क्लास लगा देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। जहां एक घायल को इलाज के हॉस्पिटल ले जाने को एंबुलेंस तक नहीं मिला। जिसके बाद उसे ठेले पर लाद कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के झाझा में स्वास्थ्य महकमे के हालात क्या है इस बात का सबुत उस समय देखने को मिला जब इलाके के एक युवक मारपीट में बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज से लिए हॉस्पिटल ले जाने की नौबत आ गई और इसको लेकर अब एंबुलेंस की मांग की गई तो मालूम चला वहां एक भी एंबुलेंस नहीं है। जिसके बाद युवक के बिगरते हालात को देखकर उसे ठेला पर लादकर अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा है कि, जिले के तालाब रोड़ में एक युवक को उसी के ममेरा भाई के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद युवक के भाई नें एंबुलेंस की मदद लेना चाहा। लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद घायल युवक के भाई ने अपनी भाई की जान बचाने के लिए उसे ठेला पर ही अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर, इस घटना में घायल युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। जो दैनिक मजदूरी का कार्य करता है। घायल युवक के परिजनों को एंबुलेंस सुविधा न मिलने पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅ.अरूण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस सुविधा कोलेकर किसी भी तरह का कोई फोन नही आया और मरीज के परिजनों के द्वारा एंबुलेंस सुविधा को लेकर फोन आता तो एंबुलेंस सुविधा अवश्य उपलब्ध करवाया जाता है।