Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Tue, 28 Sep 2021 04:21:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जातीय जनगणना कराए जाने की मांगों के बीच अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गयी है। आरजेडी नेता और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजप्रताप ने डबल इंजन की सरकार से यह मांग की है कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने एक किस्सा भी सुनाया।
तेजप्रताप ने बताया कि बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी तब उस वक्त देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बिहार दौरे पर आए हुए थे। प्रधानमंत्री जी को रिसिव करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार समेत कई नेता पटना एयरपोर्ट गये हुए थे। सभी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्वागत किया। तभी इसी दौरान लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग रख दी। लेकिन उस वक्त नीतीश कुमार इसके विरोध में थे। उन्होंने लालू-राबड़ी जी की मांग को अनसुना कर दिया।
बता दें कि विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बिहार के मंत्री बिजेन्द्र यादव ने हाल ही में एक बयान दिया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पुरानी हो चुकी है। यहां तक कि कमिटी की रिपोर्ट भी आ गई है इसके बावजूद अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। हमलोग सरकार में है लेकिन एक सीमा होती है। अब हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेंगे। बिहार के हर क्षेत्र में विशेष सहायता की जरूरत है।
वही इस मुद्दे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने भी कहा कि अब आर्थिक पैकेज की बात हो रही है। जो भी प्रदेश राष्ट्रीय मानक से पीछे हैं, उन्हें विशेष सहायता मिलनी चाहिए। हमारे नेता नीतीश कुमार इस बात को बराबर उठाते रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग अब तेजप्रताप कर रहे हैं। तेजप्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की इस मांग को डबल इंजन की सरकार दिलाने का काम करे।