तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से किया नामांकन, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से किया नामांकन, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

SAMASTIPUR : बिहार के हॉट सीट माने जाने वाले समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा से तेजप्रताप यादव ने नामांकन दाखिल किया. इनके साथ नेता प्रतिपक्ष और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं, दलित, गरीब, गुरबों ने इसके लिए कमर कस ली है.


वहीं उजियारपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शील कुमार राय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानन्द राय भी मौजूद रहे. नित्यानन्द राय ने कहा कि 2020 में 220 यही एनडीए का नारा है और हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.


समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा सीट पर नित्यानंद राय ने एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के मुद्दे पर ही यह चुनाव हो रहा है. महागठबंधन का इस बार नॉमिनेशन नहीं बचने जा रहा है.