VARANASI : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बीएमडब्ल्यू कार आज वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में तेजप्रताप यादव सवार नहीं थे. हादसे के समय कार में तेजप्रताप यादव का ड्राइवर और उनके पीए स्रजन स्वराज मौजूद थे. इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए.
खबर के मुताबिक तेज प्रताप यादव अभी वृंदावन में हैं और पटना से कार लेकर ड्राइवर उनको लाने जा रहा था. तभी रोहनिया के करनाडडी के पास ऑटो ने कार में टक्कर मार दी. जिसके बाद तेजप्रताप के ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया और 180000 रुपये की डिमांड करने लगे. जब ऑटो चालक ने इसे देने में असमर्थता जताई तो तेजप्रताप के ड्राइवर ने उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.
देखिये वीडियो :
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार स्टार्ट न होने के कारण सड़क के किनारे ही खड़ी कर दी गई. तेज प्रताप ने फोन पर अपने पीए को पुलिस थाने जाने से मना किया लेकिन मौके पर समझौता नहीं होने के कारण दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई.