KISHANGANJ: किशनगंज दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला। आरजेडी प्रदेश कार्यालय में रविवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम पर मंगल पांडेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी सिर्फ संवाद ही कर सकते हैं। जनता के लिए कोई काम नहीं कर सकते। क्योंकि जब बिहार की जनता को उनकी जरूरत होती है तब वो बिहार में दिखाई नहीं देते। वही तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए कहा कि तेजप्रताप जी के साथ कही ना कही परिवार के अंदर अन्याय होता दिख रहा है। बड़े बेटे के अधिकार को कही ना कही छिना जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि तेजप्रताप को जरूर तकलीफ होगी।
शनिवार को पटना में आयोजित छात्र संगठन के वर्कशॉप कार्यक्रम में तेजप्रताप ने जो बाते मंच से कही उस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए कहा कि तेज प्रताप को उनका अधिकार मिलना चाहिए। लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाकर रखे जाने के तेजप्रताप के बयान पर मंगल पांडेय ने कहा कि हर परिवार में बड़े बेटे का एक अधिकार होता है। इस मामले में तेजप्रताप को दरकिनार किया जा रहा है जो गलत है। चाहे सामाजिक व्यवस्था हो या प्रशासनिक व्यवस्था हो सभी में बड़े बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जाता है। लेकिन परिवार के लोगों ने जिस तरह उन्हें दरकिनार किया है। वो उचित नहीं है। तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए यह भी कहा कि किसी भी घर का जो बड़ा बेटा होता है उसका एक अलग अधिकार होता है। पहले से खासकर यह परंपरा रही है यदि उत्तराधिकारी बनाया जाता है तो बड़े बेटे को प्राथमिकता दी जाती है। बड़ा बेटा यदि इनकार कर दे तब यह अलग बात है। लेकिन बड़े बेटे को दरकिनार किया जाए यह कतई उचित नहीं है।
मंगल पांडेय ने कहा कि मैं आज से नहीं शुरू से ही इस पक्ष में रहा हूं की तेजप्रताप जी के साथ परिवार के अंदर न्याय हो रहा है। उनके साथ न्याय होनी चाहिए। उन्हे वो अधिकार मिलना चाहिए जो एक बड़े बेटे के नाते हर किसी को मिलते हैं। उसमें किसी को भी दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। मंगल पांडेय ने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है एक भारतीय परंपरा में रहने वाले व्यक्ति के नाते मैं जो महसूस कर रहा हूं वो मैं कह रहा हूं। तेजप्रताप जी के साथ कही ना कही परिवार के अंदर अन्याय होता दिख रहा है। बड़े बेटे के अधिकार को कही ना कही छिना जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि तेजप्रताप को जरूर तकलीफ होगी।