ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए बोले मंगल पांडेय, बड़े बेटे के अधिकार को छिना जा रहा है, उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए

1st Bihar Published by: SABNAM KHAN Updated Sun, 03 Oct 2021 08:24:12 PM IST

तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए बोले मंगल पांडेय, बड़े बेटे के अधिकार को छिना जा रहा है, उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए

- फ़ोटो

KISHANGANJ: किशनगंज दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला। आरजेडी प्रदेश कार्यालय में रविवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम पर मंगल पांडेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी सिर्फ संवाद ही कर सकते हैं। जनता के लिए कोई काम नहीं कर सकते। क्योंकि जब बिहार की जनता को उनकी जरूरत होती है तब वो बिहार में दिखाई नहीं देते। वही तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए कहा कि तेजप्रताप जी के साथ कही ना कही परिवार के अंदर अन्याय होता दिख रहा है। बड़े बेटे के अधिकार को कही ना कही छिना जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि तेजप्रताप को जरूर तकलीफ होगी। 


शनिवार को पटना में आयोजित छात्र संगठन के वर्कशॉप कार्यक्रम में तेजप्रताप ने जो बाते मंच से कही उस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए कहा कि तेज प्रताप को उनका अधिकार मिलना चाहिए। लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाकर रखे जाने के तेजप्रताप के बयान पर मंगल पांडेय ने कहा कि हर परिवार में बड़े बेटे का एक अधिकार होता है। इस मामले में तेजप्रताप को दरकिनार किया जा रहा है जो गलत है। चाहे सामाजिक व्यवस्था हो या प्रशासनिक व्यवस्था हो सभी में बड़े बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जाता है। लेकिन परिवार के लोगों ने जिस तरह उन्हें दरकिनार किया है। वो उचित नहीं है। तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजप्रताप का पक्ष लेते हुए यह भी कहा कि किसी भी घर का जो बड़ा बेटा होता है  उसका एक अलग अधिकार होता है। पहले से खासकर यह परंपरा रही है यदि उत्तराधिकारी बनाया जाता है तो बड़े बेटे को प्राथमिकता दी जाती है। बड़ा बेटा यदि इनकार कर दे तब यह अलग बात है। लेकिन बड़े बेटे को दरकिनार किया जाए यह कतई उचित नहीं है। 


मंगल पांडेय ने कहा कि मैं आज से नहीं शुरू से ही इस पक्ष में रहा हूं की तेजप्रताप जी के साथ परिवार के अंदर न्याय हो रहा है। उनके साथ न्याय होनी चाहिए। उन्हे वो अधिकार मिलना चाहिए जो एक बड़े बेटे के नाते हर किसी को मिलते हैं। उसमें किसी को भी दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। मंगल पांडेय ने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है एक भारतीय परंपरा में रहने वाले व्यक्ति के नाते मैं जो महसूस कर रहा हूं वो मैं कह रहा हूं। तेजप्रताप जी के साथ कही ना कही परिवार के अंदर अन्याय होता दिख रहा है। बड़े बेटे के अधिकार को कही ना कही छिना जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक है कि तेजप्रताप को जरूर तकलीफ होगी।