सड़क पर मचा बवाल तो तेजस्वी बोले.. जुर्माना वसूलने के लिए गुंडागर्दी ना करे पुलिस

सड़क पर मचा बवाल तो तेजस्वी बोले.. जुर्माना वसूलने के लिए गुंडागर्दी ना करे पुलिस

PATNA : नए ट्रैफिक नियमों के तहत जुर्माना वसूले जाने को लेकर पटना की सड़कों पर बवाल मचा है। गुरुवार को राजधानी में पुलिस और पब्लिक आमने-सामने दिखी और अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पुलिस को गुंडागर्दी नहीं करने की सलाह दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का सबको पालन करना चाहिए। अगर कोई उसे तोड़ता है तो चालान भी करना चाहिए लेकिन जुर्माना वसूलते वक्त पुलिसकर्मियों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनका बर्ताव लोगों के साथ ठीक हो। तेजस्वी यादव ने पुलिस को गुंडागर्दी नहीं करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है। पटना से एक गणेश सम्राट की रिपोर्ट