ARA : लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी घोषणा पत्र जारी किए जा रहे हैं। घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी चल रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर आरजेडी को घेरा है।
केंद्रीय मंत्री और आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह ने तेजस्वी यादव के एक करोड़ नौकरी देने वाले वादे पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री बनने वाले हैं क्या? वह कैसे एक करोड़ नौकरी और 500 रुपए में सिलेंडर दे देंगे। बोलने में कोई टैक्स नहीं लगता है। आरके सिंह ने दावा किया है कि पिछली बार तो महागठबंधन को एक सीट मिल भी गई थी लेकिन इसबार उन्हें एक भी सीट नहीं मिलने जा रही है।
उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। हम लोगों ने कहा था कि धारा 370 हटा देंगे, हम लोगों ने हटा दिया। हम लोगों ने तीन तलाक को खत्म कर दिया। देश की अर्थव्यवस्था 15वें पायदान पर थी जिसको हम लोगों ने 5वें पायदान पर ला दिया और आने वाले दो सालों में हम लोग भारत की अर्थव्यस्था को तीसरे स्थान पर ले आयेंगे।