PATNA: काफी दिनों बाद महागठबंधन की रैली में शामिल हो तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और उसे हर मोर्चे पर फेल बताया. इस दौरान तेजस्वी ने महागठबंधन में शामिल नेताओं को साफ संकेत भी दिए. बिना नाम लिए जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल नेताओं को अपना निजी ईगो छोड़ना होगा, तभी महागठबंधन मजबूती के साथ आगामी चुनाव लड़ पाएगा. तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन में शामिल दल जो जिस जगह हैं, और जिस स्तर पर हैं, वहीं से उन्हें एकजुट होना होगा.
समर्थकों की भारी भीड़ को देख तेजस्वी जमकर बोले और सत्ताधारी एनडीए सरकार के विकास के दावे पर सवाल उठाए. बीजेपी से किसी तरह की गठबंधन की बात को साफ खारिज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने बीजेपी के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई लड़ी है इसलिए वो बीजेपी के सामने न तो झुकेंगे, न टूटेंगे और न ही पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. तेजस्वी ने नीतीश सरकार के कामकाज पर जमकर सवाल उठाए और कहा राज्य में रेप, हत्या और लूट की रोजाना दर्जनों घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है.
पटना की हालत पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य में 15 सालों से एनडीए गठबंधन की सरकार है लेकिन पटना की हालत में कोई सुधार नही हुआ. नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम में लूट मची हुई है लेकिन सरकार उसके कामकाज के तरीके में सुधार करने को लेकर गंभीर नहीं है.