PATNA: बिहार की सियासत में जेडीयू में टूट की चर्चा पर सीएम नीतीश ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो वह जेडीयू को तोड़कर दिखा दे। सीएम के इस चैलेंज पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बीजेपी को जेडीयू को तोड़ने की जरुरत नहीं है। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बनाकर देख लें उन्हें पता चल जाएगा।
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार सबसे पहले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें और उसके बाद देखें कि आगे क्या- क्या होता है। उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के बीच हुई डील को पूरा करने का लालू प्रसाद बार-बार दबाव बना रहे हैं। तथाकथित विपक्षी गठबंधन नीतीश कुमार को पूछ नहीं रहा है। न तो संयोजक बनाया और ना ही प्रधानमंत्री का उम्मीदवार ही बन सके। नीतीश कुमार ने जो कोशिश की वह तो गड़बड़ा रही है तो इसका असर बिहार पर भी हो रहा है। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बना दें और फिर देखें कि जेडीयू का क्या होता है?
वहीं जेडीयू के भीतर मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की खुद उनकी पार्टी के लोगों से नहीं बन रही है। किसी दूसरी पार्टी के अंदरूनी मामलों पर बोलना तो नही चाहिए लेकिन जेडीयू के भीतर से कैसे-कैसे स्वर सामने आ रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी के बड़े नेता आरजेडी के साथ गठबंधन से खुश नहीं हैं। ललन सिंह ने पिछले दिनों बीजेपी पर टिप्पणी की कि भाजपा की तरफ देखता तो दूर थूकेंगे भी नहीं। ललन सिंह क पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे कैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने इसपर कुछ बोलने की जरुरत नही है लेकिन राजनीति की कुछ गरीमा है उसका तो उन्हें ख्याल रखना चाहिए। ललन सिंह की इस भाषा से लगता है कि नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि जेडीयू अध्यक्ष भी काफी तनाव में हैं। कुल मिलाकर बिहार के सरकार में गड़बड़ चल रहा है और यह कबतक चलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।