ब्रेकिंग न्यूज़

इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई

तेजस्वी की भीष्म प्रतिज्ञा: अगले 5 साल तक विधानसभा में कदम नहीं रखूंगा, बोले- ‘निर्लज्ज कुमार’ जान लें, मेरा नाम तेजस्वी यादव है

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Mar 2021 01:33:23 PM IST

तेजस्वी की भीष्म प्रतिज्ञा: अगले 5 साल तक विधानसभा में कदम नहीं रखूंगा, बोले- ‘निर्लज्ज कुमार’ जान लें, मेरा नाम तेजस्वी यादव है

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों की बर्बर पिटाई से आहत तेजस्वी यादव ने भीष्म प्रतिज्ञा की है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को निर्लज्ज कुमार का नाम देते हुए कहा कि वे जान लें कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है.मैं विधानसभा में महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं.


सब निर्लज्ज कुमार ने करवाया

बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्लज्ज कुमार को कल बड़ा मजा आ रहा होगा जब सदन में महिला विधायकों की साड़ी उतारी जा रही थी. उनके ब्लाउज में हाथ डाला जा रहा था. उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही थी और उन्हें बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था. इस शर्मनाक घटना के बाद नीतीश कुमार नृत्य-संगीत का आनंद उठा रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव औऱ बिहार की जनता इस वाकये को भूलने वाली नहीं है.


नीतीश कुमार को भी घर में घुसकर पीटा जा सकता है

तेजस्वी यादव ने कहा कि विधायकों को बर्बर तरीके से पीट कर पुलिस के सहारे पुलिस बिल पास कराया गया. नीतीश कुमार की सरकार ने जो कलंक की परंपरा शुरू करायी है उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पडेगा. वो भी दिन आयेगा कि यही पुलिस नीतीश कुमार को घर में घुस कर पीटेगी. नीतीश को तब याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की थी. 


नीतीश सी ग्रेड के नेता

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सी ग्रेड के नेता हैं. कल विधानसभा में जो कुछ हुआ वह सिर्फ औऱ सिर्फ नीतीश कुमार के निर्देश पर हुआ. पूरा देश नीतीश कुमार को कोस रहा है लेकिन नीतीश कुमार को शर्म नहीं आ रही है. उन्हें मजा आ रहा होगा जब उनकी पुलिस महिला विधायकों की साड़ी खोल रही थी, ब्लाउज में हाथ डाल रही थी, मां-बहन की गाली दे रही थी औऱ महिलाओं को बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने औऱ विपक्ष के तमाम विधायकों ने ये तय किया है कि जब तक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी. नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेगे तब तक वे सदन में नहीं जायेंगे. पूरा विपक्ष पूरे 5 साल तक सदन का बहिष्कार करेगा.