तेजस्वी-रेचल के हनीमून पर लगा है ग्रहण: जाना चाहते हैं विदेश लेकिन फंस गया है मामला

तेजस्वी-रेचल के हनीमून पर लगा है ग्रहण: जाना चाहते हैं विदेश लेकिन फंस गया है मामला

PATNA: एक पखवाड़े पहले शादी रचाने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन वे चाह कर भी विदेश नहीं जा पा रहे हैं. तेजस्वी और रेचल के विदेश जाने का मामला कोर्ट में फंसा पड़ा है. अगर कोर्ट ने इजाजत दी तभी दोनों हनीमून मनाने जा पायेंगे।


क्यों बेबस हैं तेजस्वी

दरअसल तेजस्वी प्रसाद यादव अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे के कारण बेबस हो गये हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ ईडी ने रेलवे टेंडर घोटाले में मामला दर्ज कर रखा है. इस मामले में तेजस्वी को जमानत मिली हुई है लेकिन ईडी कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जब्त कर रखा है. जमानत के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि बगैर कोर्ट की आज्ञा के वे देश से बाहर नहीं जा पायेंगे. लिहाजा जब तक कोर्ट उन्हें विदेश जाने की इजाजत देकर पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश नहीं देगा तब तक तेजस्वी और रेचल हनीमून मनाने नहीं जा पायेंगे।


तेजस्वी ने ईडी कोर्ट में लगायी अर्जी 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने दिल्ली की ईडी कोर्ट में अर्जी लगा दी है. कोर्ट से उन्होंने विदेश जाने की अनुमति देने की गुहार लगायी है. अगर ईडी कोर्ट उन्हें अनुमति देती है तो तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ सिंगापुर के साथ साथ दूसरे देश में जा सकते हैं. हालांकि पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी सबसे पहले सिंगापुर जाना चाहते हैं जहां उनकी बहन रहती हैं. उनकी शादी में भी बहन सिंगापुर से नहीं आ पायी थीं।


लालू परिवार के सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव हनीमून के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में ही विदेश जाना चाहते हैं. विदेश से लौटने के बाद वे पटना में रिसेप्शन पार्टी करेंगे. तेजस्वी ने शादी के बाद पटना लौटने के साथ ही ये एलान किया था कि वे पटना में बड़ा रिसेप्शन करने जा रहे हैं. तेजस्वी के करीबी लोग पटना में रिसेप्शन की जगह तलाशने में लगे हैं. हालांकि अब तक डेट और जगह का एलान नहीं हुआ है लेकिन 14 जनवरी के बाद रिसेप्शन होने की संभावना है।