ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

तेजस्वी ने बंद कमरे में की तेलगांना के CM से गुफ्तगूं: भाजपा-कांग्रेस को छोड़ तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Jan 2022 08:33:15 PM IST

तेजस्वी ने बंद कमरे में की तेलगांना के CM से गुफ्तगूं: भाजपा-कांग्रेस को छोड़ तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा

- फ़ोटो

PATNA:  चाटर्ड फ्लाइट से अचानक हैदराबाद गये तेजस्वी प्रसाद यादव की तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से लंबी गुफ्तगूं हुई है. हालांकि तेजस्वी अपने साथ पार्टी के दूसरे नेताओं को भी ले गये थे. लेकिन सियासी बातचीत के दौरान राजद के नेता मौजूद नहीं थे. तेजस्वी औऱ चंद्रशेखर राव के बीच बातचीत में देश में तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा हुई.


चंद्रशेखर राव ने बुलाया था

दरअसल तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खुद तेजस्वी से बात कर उन्हे हैदराबाद आकर मिलने का न्योता दिया था. तेजस्वी सोमवार की शाम ही चार्टर प्लेन से हैदराबाद रवाना होने वाले थे लेकिन मौसम सही नहीं होने  के कारण नहीं जा सके थे. मंगलवार की सुबह वे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुनील सिंह औऱ भोला यादव के साथ हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद एयरपोर्ट से वे सीधे सीएम आवास पहुंचे, जहां के. चंद्रशेखर राव उनका इंतजार कर रहे थे.


बंद कमरे में गुफ्तगूं

तेजस्वी औऱ चंद्रशेखर राव की मुलाकात की जो तस्वीरें जारी की गयी हैं उसमें राजद के नेता भी साथ दिख रहे हैं. लेकिन दोनों नेताओं की बातचीत बंद कमरे में हुई. सूत्र बता रहे हैं कि के. चंद्रशेखर राव ने तेजस्वी यादव से देश में तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा की है. तेलगांना के मुख्यमंत्री अपने बेटे को राज्य की कमान सौंप कर देश की सियासत करना चाहते हैं. वे कांग्रेस को अलग रख कर क्षेत्रीय पार्टियों का एक मोर्चा बनाना चाहते हैं जो बीजेपी का विकल्प बने. तेजस्वी से उन्होंने इसी मसले पर चर्चा की. हालांकि तेजस्वी और उनकी पार्टी अभी तक कांग्रेस को छोड़ कर तीसरा मोर्चा बनाने के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन चंद्रशेखर राव उन्हें राजी करने में लगे हैं. 


राजद के एक नेता ने बताया कि दोनों की बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. लेकिन आपसी बातचीत हुई है. राजद औऱ टीआरएस दोनों पार्टियों का मकसद बीजेप को हराना है. दोनों पार्टियों इस मुद्दे पर साथ मिलकर काम करेंगी. इस संबंध में आगे भी बैठक होगी. 


वैसे बातचीत मे कोई नतीजा भले ही नहीं निकला हो लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने तेजस्वी और राजद के दूसरे नेताओं के लिए लजीज भोजन का इंतजाम जरूर किया था. हैदराबादी बिरयानी के साथ साथ बेहतरीन नॉन वेज औऱ वेज आइटम तैयार किये गये थे. चंद्रशेखर राव और उनके बेटे ने तेजस्वी और राजद नेताओं के साथ लंच किया.