PATNA : बिहार एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में आमने सामने नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूपी चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के अभियान पर आगे बढ़ेंगे। तेजस्वी यादव यूपी में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। फिलहाल उनका वर्चुअल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। समाजवादी पार्टी को बिना शर्त समर्थन का ऐलान करने वाले राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेताओं ने यूपी जाने का मन भी बना लिया है।
आरजेडी नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां आरजेडी का प्रभाव रहा है। इन सीटों पर तेजस्वी यादव वोटरों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में गोलबंद करेंगे। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले वर्चुअल रैली के लिए भी तेजस्वी यादव को न्योता मिला है, हालांकि उनके शामिल होने की अब तक की पुष्टि नहीं हो पाई है।
आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के तेजस्वी यादव पहले चरण कि जिन सीटों पर चुनाव प्रचार कर सकते हैं उनमें मुजफ्फरनगर शामली और सोनभद्र शामिल है। इनमें विधानसभा सीटों पर तेजस्वी यादव की रैलियां आयोजित की जा सकती है।
हालांकि चुनाव आयोग में अब तक जनसभाओं को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है। लिहाजा तेजस्वी यादव की तरफ से वर्चुअल प्रचार ही किया जाएगा। आगे अगर चुनाव आयोग प्रचार में ढील देता है तब तो तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश की जमीन पर उतर कर भी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगेंगे।