नीतीश सरकार पर सुबह-सुबह भड़के तेजस्वी, बोले.. अपराध की बाढ़ में डूब चुका है बिहार

नीतीश सरकार पर सुबह-सुबह भड़के तेजस्वी, बोले.. अपराध की बाढ़ में डूब चुका है बिहार

PATNA : बिहार में आपराधिक घटनाओं की संख्या कम होने की बजाय और बढ़ती ही जा रही है. अपराधी अपराध करने के बाद खुलेआम घूम रहे हैं. इसपर विपक्ष शुरू से सरकार पर हमलावर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आज सुबह-सवेरे ताबड़तोड़ ट्वीट कर नीतीश सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किये हैं. साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है. 


तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- अपराध-अपराधी, बलात्कार-बलात्कारी, भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारी, शराब-शराब माफ़िया को संरक्षित करने वाली श्री नीतीश कुमार की कार्य शैली से पूरा बिहार अवगत है. बिहार सत्ता संपोषित अपराध की बाढ़ में डूब चुका है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं. प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्याएँ हो रही है. 


इसके पहले तेजस्वी ने अपने एक और ट्वीट में बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल पूछ डाला. शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन दरभंगा में पुजारी की हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरते हुए सुशासन पर सवाल खड़े किए. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नवमी के दिन दरभंगा के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की बदमाशों ने हत्या कर दी. बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है. हर दिन प्रदेश में सैकड़ों हत्याएं होती हैं लेकिन कोई जंगलराज नहीं बोलेगा क्योंकि जेडीयू और बीजेपी के दुशासनी राज में हेडलाइन मैनेजमेंट का खेल चल रहा है. दरभंगा में पुजारी की नृशंस हत्या के मामले को लेकर आरजेडी हमलावर है. आरजेडी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में अपराधियों का मनोबल जिस तरह बढ़ा रहा वह बता रहा है कि पुलिस प्रशासन का एकबाल खत्म हो गया है.