SAHARSA : बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान होने वाला है. तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर गुरूवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आज से चुनाव प्रचार थम जायेगा. आखिरी दिन तेजस्वी यादव सहरसा से आरजेडी उम्मीदवार लवली आनंद के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह समाज में सभी जातियों के लोगों को एकसाथ लेकर चलेंगे.
सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार में राजद प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शिक्षा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौपट कर दिया है. राज्य के अंदर किसी भी सरकारी ऑफिस में बिना चढ़ावा के काम नहीं होता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं जीविका दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाया जायेगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भीड़ से एक बार मौका देने की अपील करते हुये कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो सभी जाति संवर्ग को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि आप एकजुट होकर गरीब की सरकार बनाई है. नीतीश-मोदी के झूठ में नहीं पड़िये. उन्होंने पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला क्या ?
तेजस्वी ने कहा की 10 नवंबर के बाद मोदी नीतीश के सरकार को भगाना है. इसीलिए संभल के वोट कीजिये. इस दौरान मंच पर उन्होंने राजद उम्मीदवार लवली आनंद को माला पहनाते हुए जनता से आशीर्वाद देने की अपील की.