RANCHI: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आज तेजस्वी यादव लालू प्रसाद से मिलने के लिए रांची पहुंचे हुए हैं. तेजस्वी यादव रिम्स में पिता से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी के पीए समेत एक अन्य शख्स मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में दिनदहाड़े अपहरण और मर्डर हो रहा हैं. सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. चुनाव के समय भी हम कहते थे कि नीतीश कुमार थक चुके हैं.
दो मंत्रियों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका
तेजस्वी यादव के साथ झारखंड सरकार के दो मंत्री भी पहुंचे हुए थे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको जाने से रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि सिर्फ तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति है. पुलिस के रोके जाने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि दोनों सिर्फ तेजस्वी यादव के साथ में आए थे. वह लालू से मिलने नहीं जा रहे थे.
कल शाम को पहुंचे थे रांची
पिछले दो सप्ताह से बिहार से बाहर रहने के कारण विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आये तेजस्वी यादव पिता से मिलने के लिए शुक्रवार की शाम को ही रांची पहुंच गए थे. जिसके बाद आज उनकी हालचाल जाने के लिए रिम्स पहुंचे. इससे पहले जून में तेजस्वी यादव ने रांची जाकर अपने पिता से मुलाकात की थी. 6 महीने बाद वे फिर से उनसे मिलने रांची पहुंचे हैं. इस बीच बिहार चुनाव हुए जिसमें तेजस्वी कम ही अंतर से मुख्यमंत्री बनते बनते रह गये. लालू यादव उन्हें आगे की सियासत का गुरूमंत्र दे सकते हैं.
जेडीयू-बीजेपी के निशाने पर थे तेजस्वी
दरअसल तेजस्वी यादव दो सप्ताह से बिहार की पॉलिटिक्स से गायब थे. किसान आंदोलन शुरू हुआ तो वे एक दिन पटना के गांधी मैदान में धरना पर बैठे थे. लेकिन फिर जब भारत बंद हुआ को तेजस्वी नजर नहीं आये. वे पार्टी के किसी कार्यक्रम में भी नहीं दिख रहे थे. तेजस्वी के गायब रहने पर जेडीयू और बीजेपी ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे. हालांकि आरजेडी की ओर से ये सफाई दी जा रही थी कि तेजस्वी दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में काम कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली से भी उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आयी थी.