गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Thu, 13 Aug 2020 07:15:07 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : बिहार में इन दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार की ओर से 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की घोषणा की गई है. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बक्सर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भी सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.
गुरुवार को बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. बक्सर के नया भोजपुर में पार्टी के दिवंगत नेता सरफराज अहमद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की. तेजस्वी के कार्यक्रम में सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी अपनी जान की चिंता नहीं की. कई समर्थक बिना मास्क पहने ही कार्यक्रम में पहुंचे थे. लॉकडाउन के उल्लंघन के सवाल पर जब मीडिया ने तेजस्वी प्रसाद यादव से बात करने की कोशिश की तो राजद समर्थकों के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. हालांकि किसी तरह तेजस्वी तक पहुंचकर मीडिया कर्मियों ने उनसे बात की.
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा थे. इसलिए उनकी संवेदना हर तपके के साथ होती है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि वह श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी यही चक्की में लॉकडाउन के दौरान चुनावी सभा को संबोधित कर विवादों में आए थे. जिसके बाद प्रशासन ने पप्पू यादव समेत 18 लोगों पर नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था.
तेजस्वी यादव पर के नियम उल्लंघन मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के रहमो करम पर चलकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनको लिए कोई नियम कायदा कानून नहीं है. हालांकि अब सवाल यह भी है कि तेजस्वी प्रसाद यादव के मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.