तेजस्वी के आरोपों पर BJP का पलटवार, मंत्री जनक राम बोले.. उपचुनाव में हंगामा कराना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी के आरोपों पर BJP का पलटवार, मंत्री जनक राम बोले.. उपचुनाव में हंगामा कराना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष

PATNA : बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव में कल मतदान होना है. उसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव में धांधली की आशंका जताई है. तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री जनक राम ने कहा है कि तेजस्वी यादव जानबूझकर इस तरह का बयान दे रहे कि लोग भड़क जाए.


मंत्री जनक राम ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान उकसावे वाला है. वह लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. जनक राम ने कहा है कि तेजस्वी यादव यह बात भूल गए हैं कि बिहार में जंगलराज की सरकार नहीं. बल्कि एनडीए की सुशासन वाली सरकार है. बिहार में अब चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं की जा सकती. जिन सीटों पर विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं, वहां के मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है.