PATNA : पश्चिम बंगाल और असम के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और झारखंड का रुख करने वाले हैं। तेजस्वी यादव का मिशन झारखंड 13 अप्रैल को शुरू होगा। नेता प्रतिपक्ष 13 अप्रैल को पटना से देवघर पहुंचेंगे और झारखंड की एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर का सफर कर पटना से देवघर पहुंचेंगे। मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंत्री हाफिजुल हसन के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव की पहली जनसभा देवीपुर प्रखंड में होगी जबकि दूसरी जनसभा करौं प्रखंड में उसी दिन शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी। तेजस्वी यादव 13 अप्रैल को देवघर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल की सुबह उनका बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा पाठ का कार्यक्रम है।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा पाठ के बाद तेजस्वी यादव बाबा बासुकीनाथ मंदिर भी पहुंचेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को वह वापस हेलीकॉप्टर से ही पटना आ जाएंगे।