1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Oct 2021 01:38:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अपने बगावती तेवर से लगातार सुर्खियां बटोर रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुद को किंगमेकर बताया है. अपने आपको पिता लालू प्रसाद यादव का क्लोन बताते हुए तेज प्रताप ने कहा है कि वह किंगमेकर की भूमिका में हैं. किंग उन्हें ही बनाना है. फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में तेज प्रताप में तेजस्वी यादव के भविष्य को लेकर भी बड़ी बात कह दी है.
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मेरा आशीर्वाद तेजस्वी यादव के साथ है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने लेकिन मैं सबको साथ लेकर चलने का काम करें. बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री का ताजा कांटो भरा होता है. यह बात समझ लेनी चाहिए. ऐसे में अगर सबको साथ लेकर नहीं चला जाए तो मुश्किल हो सकती है.
इतना ही नहीं तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया है कि लोग इसलिए उनसे जलते हैं. क्योंकि तेज प्रताप में लालू यादव की झलक के लोगों को नजर आती है. तेज प्रताप ने कहा है कि भले ही उनके दुश्मन चाहे जो भी चल चलें वह सच्चे दिल के आदमी हैं. इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने यह भी साफ कर दिया है कि वह आरजेडी छोड़कर कहीं और नहीं जाने वाले. तेज प्रताप ने कहा है कि आरजेडी उनके पिताजी की पार्टी है और किसी भी कीमत पर वह इसे नहीं छोड़ेंगे. तेज प्रताप ने अपने खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को कहा है कि उन्हें अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए. आरजेडी को लालू यादव ने खड़ा किया और लालू यादव की ही पार्टी बनकर आरजेडी हमेशा रहेगी.