तेजस्वी-तेजप्रताप और पप्पू यादव पर केस दर्ज, BJP के 10 नेताओं पर भी हुआ FIR

तेजस्वी-तेजप्रताप और पप्पू यादव पर केस दर्ज, BJP के 10 नेताओं पर भी हुआ FIR

PATNA:  कृषि बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पप्पू यादव समेत 100 अज्ञात लोगों पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. वहीं मारपीट के को लेकर जाप ने बीजेपी के कई नेताओं पर केेस दर्ज कराया है. 

बिना अनुमति प्रदर्शन का आरोप

तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पप्पू यादव समेत 100 लोगों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने का आरोप लगा है. इस दौरान भीड़ जमा हुई. यही नहीं प्रतिबंधित बेली रोड़ इलाके में प्रदर्शन किया गया. सभी के ऊपर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है. दर्ज एफआईआर में बगैर अनुमति के जुलूस निकालने, कोविड 19, प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन करने सहित अन्य धाराएं लगायी गयी हैं. 



बीजेपी-जाप ने एक दूसरे पर किया केस

प्रदर्शन के दौरान जाप के कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस के बाहर हंगामा करने लगे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जाप कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दीजाप की ओर से भी बीजेपी के दस नेताओं को नामजद करते हुये 60 कार्यकर्ताओं पर कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया गया है. वही, बीजेपी की ओर से भी कार्यालय में घुसकर मारपीट करने के मामले में आठ नामजद और 50 अज्ञात समर्थकों पर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है.