तेजस्वी ने नीतीश को किया चैलेंज: कुशेश्वरस्थान में बाई रोड घूमकर दिखाएं, सड़क का कितना जाल बिछा है पता चल जायेगा

तेजस्वी ने नीतीश को किया चैलेंज: कुशेश्वरस्थान में बाई रोड घूमकर दिखाएं, सड़क का कितना जाल बिछा है पता चल जायेगा

PATNA : बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उम्मीदवारों के नामांकन के बाद सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. एनडीए, राजद और कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लगातार कैंप कर रहे हैं. सोमवार की सुबह तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर  जमकर हमला बोला.


राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज कर दिया. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाई रोड दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान का दौरा करना चाहिए. सीएम को सड़क मार्ग से घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि उन्होंने कितना विकास किया है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि "मैं नीतीश कुमार को चैलेंज करता हूँ कि वह पूरा कुशेश्वरस्थान बाई रोड घूमकर दिखा दें. कुशेश्वरस्थान में तीन प्रखंड हैं. सीएम तीनों ब्लॉक में घूमकर दिखा दें. सीएम ने इतना सड़क का जाल बिछाया है. 15 साल से एनडीए की सरकार रही है. सीएम को जाकर विकास का हाल देखना चाहिए. सीएम हेलीकॉप्टर से जाते हैं. उनको रोड मार्ग से जाकर विकास का जायजा लेना चाहिए. कितना भ्रष्टाचार हुआ, उन्हें भी पता चलना चाहिए."


तेजस्वी ने कहा कि "नीतीश सरकार तारापुर से विधायक रहे मेवालाल चौधरी का सही से इलाज नहीं करा पाएं. ये उपचुनाव इसीलिए हो रहा है क्योंकि मेवालाल चौधरी अब नहीं रहें. पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. इसी तरह शशिभूषण हजारी इलाज के लिए दिल्ली चले गए थे. दोनों का सही तरीके से सरकार इलाज नहीं करा पाई. अब वोट किस मुंह से मांगेंगे. इन दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य व्यवस्था ठप है."