तेजस्वी ने अब DGP की चुप्पी पर बोला हमला, कहा- जिसे अपराधी गोली मार सकते हैं, वे क्या बोलेंगे

तेजस्वी ने अब DGP की चुप्पी पर बोला हमला, कहा- जिसे अपराधी गोली मार सकते हैं, वे क्या बोलेंगे

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चुप्पी पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि जिस डीजीपी को डर हो कि कहीं बोलेंगे तो अपराधी उन्हें गोली न मार दें वे क्या बोलेंगे? 

तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि जो खुद दावा करता है कि अपराधी उसे गोली मार सकते हैं तो वो डीजीपी क्या बोलेगा।

दरअसल आज जब डीजीपी से बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल पूछा गया तो वे मीडियाकर्मियों को लगभग झटकते हुए निकल लिए। इस दौरान डीजीपी ने मुंह नहीं खोला।डीजीपी की ये वीडियो भी तेजस्वी ने ट्वीट में शेयर किया है। 

बता दें कि पिछले ही दिनों पटना में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से दरभंगा में हुए एक बलात्कार मामले पर एक सवाल किया गया था, जिसमें टेम्पो चालक द्वारा 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया था। जब इस बाबत मीडिया ने पूछा तो डिप्टी सीएम भी बिना एक शब्द कहे वहां से निकल लिए थे। इस मुद्दे को भी विपक्ष ने जोर-शोर से उछाला था अब तेजस्वी डीजीपी की चुप्पी पर हमलावर हो गए हैं। 

इससे पहले सोमवार को ही आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस प्रदेश का उप-मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाता हो और डीजीपी कहता हो कि उन्हें भी अपराधियों के गोली मारने का डर है तो ऐसे सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।