1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Oct 2019 05:07:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है किशनगंज से जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आने के कारण उनके चुनावी सभा को रद्द कर दिया गया है. तेजस्वी चुनाव प्रचार करने किशनगंज नहीं पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण राजद नेता समस्तीपुर चुनावी सभा में शामिल नहीं हो पाए थे.
किशनगंज में कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में तेजस्वी चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया है. समस्तीपुर में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार के लिए सभा करने वाले थे. लेकिन कल भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.
समस्तीपुर जिले के सिंघिया गांव में तेजस्वी का कार्यक्रम था. जहां पुरुषों के आलावा तेजस्वी को देखने और सुनने कई महिलाएं भी पहुंची थीं. कार्यक्रम रद्द किये जाने के बाद उनमें काफी आक्रोश दिखा था. गुरूवार को भी अब हेलीकॉप्टर ख़राब होने के कारण किशनगंज का भी दौरा रद्द कर दिया गया.