PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एलजेपी सांसद चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि चिराग इन दिनों आरएसएस के बाल योग शिविर में ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। आरएसएस की ट्रेनिंग का असर ऐसा है कि उन्होंने घर में ही उसका प्रयोग शुरु कर दिया है।
तेजस्वी ने कहा है कि आरएसएस से ट्रेनिंग लेकर ही चिराग ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को अध्यक्ष की कुर्सी से हटवा दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि चिराग के बालहठ के कारण ही चाचा की कुर्सी रामविलास पासवान ने छीन ली।
तेजस्वी यादव एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान से पूछा है कि उन्होंने 2002 में किस योग के चलते अटल सरकार से इस्तीफा दिया था और अब क्यों मोदी सरकार में शामिल हुए।