तेज रफ़्तार बस और बाइक में जोरदार टक्कर, तीन युवकों की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jan 2021 08:21:44 AM IST

तेज रफ़्तार बस और बाइक में जोरदार टक्कर, तीन युवकों की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

MOTIHARI : मोतिहारी में एक यात्री बस और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र में एनएच 28 ए खड़वा पुल व पचरुखा गांव के बीच की बताई जा रही है. 


मृतकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के झखिया गांव निवासी मनीष कुमार(20) पिता शिवबालक सहनी, फिरोज महतो (22) पिता बनारसी महतो व सुजीत कुमार(21) पिता शिवशंकर महतो के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार बस तेज गति से मोतिहारी से छपवा की ओर जा रही थी. जबकि बाइक सवार युवक झखिया से मोतिहारी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बस की चपेट में आ गये. 


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खूब तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.