तेजप्रताप के आरोपों का तेजस्वी ने दिया जवाब, बोले.. बंधक बनाए जाने की बात से लालू जी का व्यक्तित्व मेल नहीं खाता

तेजप्रताप के आरोपों का तेजस्वी ने दिया जवाब, बोले.. बंधक बनाए जाने की बात से लालू जी का व्यक्तित्व मेल नहीं खाता

PATNA : अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के कारण लगातार फजीहत झेल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब तेज प्रताप के नए आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को यह आरोप लगाया था कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाकर रखा गया है. तेज प्रताप ने कहा था कि कुछ लोग पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी हथियाना चाहते हैं इसलिए साजिश रच रहे हैं. तेज प्रताप का निशाना सीधे सीधे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर था. आज सुबह पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई के आरोपों के ऊपर सवाल किए जाने पर पलटवार किया है.


तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री लंबे अरसे तक रहे, केंद्र में मंत्री रहे. देश के दो प्रधानमंत्रियों को कुर्सी पर बैठाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाने का काम किया. ऐसे में अगर कोई इस तरह के आरोप लगा रहा है तो यह बात लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती. 


तेजस्वी यादव से जब दोबारा पूछा गया कि क्या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी पीड़ा का बयान कर रहे हैं तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो इसे केवल इतना कहते रहे की जो बातें कही जा रही हैं वह लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं खाती. इतना कहने के बाद तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए रवाना हो गए. 


आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कल अपने छात्र संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए खुले मंच से तेजस्वी और उनके करीबियों पर हमला बोला था. तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि जमानत पर रिहा होने के बावजूद उनके पिता लालू यादव को पटना आने नहीं दिया जा रहा. तेज प्रताप का आरोप था कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को बंधक बना कर रखे हुए हैं. 


इन आरोपों के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया था. आरजेडी और लालू परिवार को समझ में नहीं आ रहा था कि वह इस मामले पर कैसे प्रतिक्रिया दें. लेकिन अब तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि दरअसल लालू प्रसाद यादव को कोई बंधक बनाकर नहीं रख सकता.