तीन दिनों से महिला सिपाही बिना सूचना के गायब, एसपी ने किया सस्पेंड

 तीन दिनों से महिला सिपाही बिना सूचना के गायब, एसपी ने किया सस्पेंड

SAMASTIPUR : समस्तीपुर रेल थाना में कार्यरत एक महिला सिपाही बीते तीन दिनों से लापता है. थाने में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच बिना किसी नोटिस के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रेल थानाध्यक्ष रंजित कुमार ने महिला सिपाही की शिकायत रेल एसपी से की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 


मामले पर एसपी ने कहा कि ड्यूटी से बिना किसी सूचना के फरार होना गंभीर मामला है. लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का मामला किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मिलते ही तत्काल प्रभाव से महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. 


बताया जा रहा है कि 22 दिसम्बर के दिन महिला सिपाही वैशाली स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर से बरौनी के बीच स्कार्ट ड्यूटी थी लेकिन महिला सिपाही ड्यूटी से नदारद पाई गई जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने जब खोज खबर ली तो वह ड्यूटी से गायब मिली. बाद में मामले की जानकारी रेलवे थानाध्यक्ष को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एसपी को महिला सिपाही से ड्यूटी से गायब रहने की रिपोर्ट भेज दी. इधर महिला सिपाही के गायब होने के मामले पर उसके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं जिस वजह से मामला रहस्यमय बना हुआ है.