टीम इंडिया को शमी-फाइनल में मिली जीत,क्या 12 साल बाद पूरा होगा सपना ?

टीम इंडिया को शमी-फाइनल में मिली जीत,क्या 12 साल बाद पूरा होगा सपना ?

DESK : वानखेड़े के मैदान पर मोहम्मद शमी सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। शमी अपनी बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के दम पर कीवी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।शमी ने एक ही ओवर में केन विलियमसन और टॉम लाथम को पवेलियन भेजते हुए विरोधी टीम की कमर तोड़ डाली।


इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच आज यानी बुधवार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। 


इसके जवाब में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (13) और रचिन रवींद्र (13) पवेलियन लौट गए हैं। केन विलियमसन 73 गेंद में 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शमी ने लैथम को भी पवेलियन भेजा। शमी को चौथी सफलता मिली है। ग्लेन फिलिप्स 33 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह को पहला विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए हैं। चैपमैन और डेरिल मिचेल क्रीज पर मौजूद हैं।