DESK : पहला वनडे बारिश में धुलने के बाद भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को यहां के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था जिसमें केवल पहली पारी के 13 ओवर ही फेंके जा सके थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इरादा टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करने का है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, विराट कोहली और क्रिस गेल के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
टीमें इस प्रकार हैं :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जान कैम्पबेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पाल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेने थॉमस और केमार रोच.