DESK: BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में टी-20 सीरीज शुरू हो रही है.
भारतीय टीम में कैप्टन विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी को जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं, अन्य दो मैच मोहाली में 18 सितंबर और बेगलुरु में 22 सितंबर को खेले जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले ये कयास लगाये जा रहे थे कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में खिलाड़ियों को चुना जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया से धोनी के नदारद होने पर इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे.