Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने IAS अधिकारी को दिया 'निदेशक' का प्रभार....रेखा कुमारी का खत्म हो गया कार्यकाल Bihar Land Survey: कैसे होगा भूमि का सर्वे..? सर्वेक्षण वाली नौकरी छोड़कर भाग रहे अमीन... दो दिनों में पटना समेत अन्य जिलों के 50 सर्वेक्षण कर्मियों को मिला एनओसी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान...JDU विधायक आगे आए जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार munger crime news: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार jehanabad news: दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में PMCH रेफर siwan news: कपड़ा सुखाने गई लड़की को बंदर ने छत से दिया धक्का, इलाज के दौरान मौत ICC T20I Team 2024 : रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, बुमराह के साथ इन प्लेयर को भी मिली जगह विदेशी मेम को भाया MP का छोरा, युवक के हाथ से बना खाना खाकर दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, हिन्दू रिति-रिवाज से दोनों ने की शादी Corrupt Officers: जो पकड़े जा रहे वो 'भ्रष्ट' बाकी..? एक और DEO पर 'माल कमा' पटना से लेकर बाहर तक संपत्ति अर्जन की खूब हुई थी चर्चा, जानें...
15-Mar-2023 04:25 PM
DESK: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं वनडे सीरीज के लिए BCCI ने स्कवॉड का ऐलान किया। जिसके के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। BCCI ने स्क्वॉड के ऐलान के दौरान बताया था कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से मुंबई में होने वाली वनडे मैच के पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। वहीं उनके गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।
दरअसल, BCCI ने जब सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था तो बताया था कि रोहित पारिवारिक कारणों से मुंबई में आयोजित होने वाले पहले वनडे में भाग नहीं लेंगे। वहीं अब खुलासा हुआ है कि रोहित इस मैच में मैदान में नहीं उतरने के पीछे की वजह उनके साले की शादी है। जानकारी के अनुसार रोहित ने वाइफ रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी में शामिल होने के कारण पहले वनडे में नहीं खेलने का फैसला लिया है। कुणाल की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ हो रही है।
बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। जिसका आगाज 17 मार्च यानि शुक्रवार से होगा। मैच का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे।
वहीं रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम का कमान स्टार ऑलराउंडर किक्रेटर हार्दिक पांड्या संभालेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। वहीं दूसरे वनडे से रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। भारत और ऑस्टेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के संभावित वनडे स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिशेल मार्श, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर और एडम जैम्पा।