टीम इंडिया ने फिर रचा इतिहास, ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया

टीम इंडिया ने फिर रचा इतिहास, ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया

DESK: टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रचने का काम किया है। ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को शिकस्त दी है। ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज की।


टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर बनाया था।जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 157 ही रन बना पाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया। भारत की ओर से इस मैच में दो शतक लगाए गए। सुनील रमेश ने 63 बॉल में 136 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान अजय रेड्डी ने 50 बॉल में 100 रन बना डाले।


बता दें कि यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो, इससे पहले 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता है। इस बार भारत ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा था। अगला वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा, जो पाकिस्तान में होगा।