टीम इंडिया का एलान आज, धोनी की जगह विकेटकीपर के चयन पर होंगी नजरें

टीम इंडिया का एलान आज, धोनी की जगह विकेटकीपर के चयन पर होंगी नजरें

DESK: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान आज होगा. टीम इंडिया का सेलेक्शन 19 जुलाई को होना था लेकिन नए नियम की अस्पष्टता के कारण इसे 2 दिन के लिए टाल दिया गया गया. एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय टीम दोपहर दो बजे टीम इंडिया के नाम का एलान करेगी. आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही चयन समिति को बता दिया है कि अगले दो महीनों के लिए वो क्रिकेट से दूर रहेंगे. धोनी अगले दो महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में ऋषभ पंत तो टीम में होंगे लेकिन दूसरे विकेटकीपर के तौर किसका सेलेक्शन होता है देखना दिलचस्प होगा. वैसे ईशान किशन और संजू सैमसन रेस में बने हुए है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है. तीनों अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति चयन समिति को गेंदबाजी में बेंच स्ट्रैंथ को परखने और संभावित विकल्प तलाशने का मौका देगी. इस सूची में नवदीप सैनी प्रमुख हैं. वह वर्ल्ड कप में स्टैंड बाई में भी थी. खलील अहमद, आवेश खान, दीपक चाहर को विंडीज का टिकट मिलने की संभावना है.