1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Mar 2023 12:58:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सातवें चरण की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी आज पटना कि सड़कों पर है. सैकड़ों की संख्या में पटना के डाकबंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे है. जिसको लेकर डाकबंगला चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
बता दें सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर हैं. इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा तक जाएंगे. इसको लेकर डाकबंगला चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी जुट गए हैं और नारेबाजी कर रहे है. सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि आज शिक्षक अभ्यर्थी सरकारी स्कूल में सातवें चरण के प्राथमिक शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं. वही बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षा संघ के आह्वान पर बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.