टीचर बहाली परीक्षा फेज 2 : आयोग ने बड़े पैमाने पर बढ़ाया सीटों की संख्या, अब 1.20 लाख पदों पर नियुक्ति

टीचर बहाली परीक्षा फेज 2 : आयोग ने बड़े पैमाने पर बढ़ाया सीटों की संख्या, अब 1.20 लाख पदों पर नियुक्ति

PATNA : बीपीएससी दूसरे फेज की टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं अब बीपीएससी ने नोटिस जारी कर इस शिक्षक भर्ती परीक्षा फेस टू में 50,263 पदों को बढ़ाया है। लिहाजा, इस बहाली परीक्षा के लिए अब कुल 1 लाख 21 हजार 370 पद हो गए हैं। दिवाली और छठ पूजा से पहले इसे टीचर बनने का सपना पालने वाले टीचर स्टूडेंट के लिए उपहार के रूप में देखा जा रहा है। 


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले भी जानकारी दी थी कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में शेष रह गए लगभग 50 हजार रिक्तियों को इस शिक्षक भर्ती फेस टू में जोड़ा जा सकता है। इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16,140 पद, कक्षा 9 से 10 के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18,577 रिक्तियां हैं। 


इसके बाद अब आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि - " विज्ञापन सं.- 27 / 2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 69.706 (उनहत्तर हजार सात सौ छः) पदों एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 नौ सौ सोलह ) पदों पर नियुक्ति के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 1401 (चौदह सौ एक) पदों एवं विज्ञापन सं. 26/ 2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 50,263 रिक्त पदों को विज्ञापन संख्या 27 / 2023 में समाहित किया जाता है। दिनांक 04.11.2023 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 27 / 2023 की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।"


आपको बताते चलें कि, इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के बाद नहीं बल्कि पहले होगा। इस बार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी। यह 25 नंवबर तक चलेगी। इस तिथि का विस्तार नहीं होगा और गलती सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 2 दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी।


उधर,  इस बार पेपर में अभ्यर्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय के लिए दो अलग अलग पेपर की परीक्षा की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा देनी होगी। हर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ प्रश्न वाली प्रश्न पुस्तिकाएं दी जाएगी जो की तीन अलग-अलग पार्ट में बंटी रहेगी। पहले पेपर में 30 अंक के भाषा से प्रश्न होंगे।