PATNA: पटना स्थित सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान टी सी एच एडुसर्व ने अपना पांचवां वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक और पदाधिकारियों समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
संस्थान के निदेशक सौरव झा ने बताया कि वर्ष 2019 में मात्र 7 विद्यार्थियो के साथ पहली शाखा कंकड़बाग की शुरुआत हुई थी और विगत पांच वर्षों में बीस हज़ार से अधिक विद्यार्थी संस्थान से जुड़े और सैकड़ों विद्यार्थी ने सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा किया।
आज संस्थान के चार शाखा पटना शहर में हैं, जहां बीपीएससी शिक्षक, सी-टेट, एसटीईटी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग की तैयारी कराई जाती है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध पदाधिकारी, शिक्षक एवं अन्य सदस्यों ने आने वाली बीपीएससी एवं सी-टेट परीक्षा की शुभकामनाएं दी।
पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्थान के सभी शाखा मिलाकर पहले 200 विद्यार्थियो को एडमिशन लेने पर फ्लैट 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छात्र-छात्राएं इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।