SAHARSA : बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार तारकिशोर प्रसाद अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां पहुंच वह अपनी चाची के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. डिप्टी सीएम निर्धारित समय पर हवाई मार्ग से पटना से सलखुआ पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने पार्टी नेताओं व अधिकारियों से मिले भी.
दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तारकिशोर प्रसाद पहली बार चाची के निधन पर अपने पैतृक गांव सलखुआ पहुंचे चाची शांति देवी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव का उनपर ऋण है और इस इलाके का समुचित विकास कर उसे चुकाउंगा. इसी धरती पर जन्म लिया और प्रारंभिक पढ़ाई की, आज मौका मिला है तो जन्मभूमि समेत सहरसा नगर व जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
सहरसा को नगर निगम नहीं बनाए जाने के सवाल पर कहा कि इस मामले में अब भी कार्रवाई चल रही है. 31 दिसंबर तक सांख्यिकी विभाग को रिपोर्ट देना था. वैसे सहरसा नगर की आबादी निगम के लिए पर्याप्त नहीं थी, जिस कारण नहीं बना. बावजूद सहरसा नगर के विकास के लिए सभी कार्य किये जाएंगे.