1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Nov 2021 05:05:22 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: तारापुर विधानसभा उपुचनाव के लिए वोटों की गिनती जारी रही है। तारापुर सीट पर हो रही मतगणना पर सभी की नजर है। 25 राउंड की गिनती में जदयू आगे चल रही हैं। राजद के अरुण कुमार को 65894 वोट मिले हैं। जदयू के राजीव कुमार को 67753 वोट मिले हैं।
जेडीयू 1859 मतों से आगे चल रही है। फाइनल रिजल्ट के लिए अभी चार राउंड की गिनती बाकी है। मिले आंकड़ों को यदि देखा जाए तो जेडीयू जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है।