तारकिशोर प्रसाद पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, शपथ ग्रहण से पहले सीएम नीतीश से कर रहे मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Nov 2020 12:28:53 PM IST

तारकिशोर प्रसाद पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, शपथ ग्रहण से पहले सीएम नीतीश से कर रहे मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद सीएम नीतीश के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनाने जा रही है. नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले बिहार के भावी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सीएम नीतीश से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.


बीजेपी विधानमंडल दल के नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया की विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. तारकिशोर प्रसाद बीजपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मुख्यमंत्री से मिलने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे हैं. दोनों नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सहयोगी दलों के कई विधायक मंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय मंत्रिमंंडल के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.