DESK: तमिलनाडु में कथित हिंसा मामले में चेन्नई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले की जांच में जुटी चेन्नई पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मनोज यादव झारखंड का रहने वाला है। उसने अपना जुर्म कबूला है। उसका कहना है कि उसके दोस्तों ने ऐसी हरकत की है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और सनसनी फैलाने के लिए उसके साथियों ने फर्जी वीडियो पोस्ट किया था।
मनोज यादव पिछले 25 साल से तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करता है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसके दोस्तों ने फर्जी वीडियो वायरल किया था। जिसकी वजह से वह गिरफ्तार हो चुका है। मनोज यादव इसके लिए माफी मांग रहा है। उसका कहना है कि उसे उसके दोस्तों ने फंसाया है। उसका साथी सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता था इसलिए झूठी बात सबके सामने लाने की कोशिश की गयी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को जमुई से अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप था। गिरफ्तार मनोज यादव ने बताया कि उसका दोस्त फॉल्स वीडियो डाल दिया था। 25 साल से वह तमिलनाडु में रह रहा है वहां उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। फेमस होने के लिए दोस्तों ने ऐसा किया सब फॉल्स बात है।