PATNA: तमिलनाडु मामले की जांच करने चेन्नई गई बिहार सरकार की विशेष टीम आज वापस पटना लौट आई। पटना पहुंचने के बाद स्पेशल टीम ने तमिलनाडु के हालात की जानकारी दी। टीम के सदस्य ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरूगण डी ने बताया कि उनकी टीम ने तमिलनाडु जाकर जिलास्तर पर लोगों से बातचीत की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से हिंसा की बाते कही जा रही थी वह गलत हैं और वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है।
बालामुरूगण डी ने कहा कि तमिलनाडु में वे इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में किसानों से भी मुलाकात हुई। बिहार के लोग जो तमिलनाडु में रह रहे हैं उनके साथ विशेष तौर पर बैठक की गई। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें हिंसा की बात कही जा रही थी। बिहार सरकार ने स्पेशल टीम को तमिलनाडु भेजा था।
उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया है कि जो चीजे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं वे पूरी तरह से फेक हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग परेशान हो गए थे लेकिन जब उन्हें इसकी हकीकत पता चली तो फर्जी वीडियो का फैलाव कम हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और जिन लोगों ने फर्जी वीडियो वायरल किया उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।