तमिलनाडु के CM स्टालिन की PM मोदी से अपील, देशभर में हो जातीय जनगणना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Oct 2023 10:02:33 PM IST

तमिलनाडु के CM स्टालिन की PM मोदी से अपील, देशभर में हो जातीय जनगणना

- फ़ोटो

DESK: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राष्ट्रीय दशकीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक व्यापक, राष्ट्रव्यापी जातीय गणना की योजना केंद्र सरकार को तुरंत बनानी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि 2021 में देशभर में जनगणना होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह नहीं हो सकी। यदि इस बार जनगणना होती है तो उसमें जातीय गणना को भी शामिल किया जाए। यदि ऐसा हुआ तो जाति संबंधी अहम आंकड़े करोड़ों लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे। इसकी मदद से विभिन्न हितधारक एवं नीति निर्माता पुराने प्रोग्राम के प्रभाव का विश्लेषण कर सकेंगे साथ ही भविष्य के लिए रणनीतियों की योजना बना सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनगणना में और देरी नहीं की जानी चाहिए।