तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों से मिली स्पेशल टीम, वायरल वीडियो को बताया फर्जी

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों से मिली स्पेशल टीम, वायरल वीडियो को बताया फर्जी

PATNA: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई थी। बिहार विधानसभा में भारी बवाल के बाद नीतीश कुमार की पहल पर अधिकारियों की टीम पूरे मामले की जांच करने तमिलनाडु गई थी। तमिलनाडु पहुंची स्पेशल टीम ने बिहार के मजदूरों को समझाया है कि वायर वीडियो फर्जी है। हमले के वायरल वीडियो को देख लोगों में डर बैठ गया था और जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई।


दरअसल, बिहार सरकार के अधिकारी बाला मुरुगन डी के नेतृत्व में चेन्नई पहुंची अधिकारियों की टीम ने कहा है कि वहां फिलहाल हालात सामान्य हैं। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए थे, जिनमें बिहारी मजदूरों पर हमले की बात कही गई थी। अब जांच में ये खबरें फर्जी निकली है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।


उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के अधिकारियों ने चेन्नई में बिहार के प्रवासी मजदूरों से बातचीत भी की और उन्हें समझाया कि यह पूरा मामला फर्जी है। बालामुरुगन ने कहा कि इन फर्जी वीडियो की वजह से लोग थोड़ा घबरा गए थे लेकिन अब तमिलनाडु पुलिस और अन्य जानकारी जुटाने के बाद साफ हो गया है कि ये संदेश और वीडियो फर्जी थे, फिलहाल हालात सामान्य हैं। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।