JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
MOTIHARI: जितिया व्रत के नहाय खाय पर तालाब में स्नान करने गयी तीन युवतियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना मोतिहारी लखौरा थाना क्षेत्र की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में दो सगी बहने शामिल हैं। तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना लक्ष्मीपुर कटहरिया टोला के सरेह में स्थित तालाब की है। जहां नहाने के दौरान तालाब में डूबने से शिवपूजन राम की दो बेटियों के अलावा परमा बैठा की बेटी की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर साव टोला की महिलाएं और कई युवतियां जिवित्पुत्रिका पर्व के नहाय खाय पर तालाब में स्नान करने के लिए निकली थी। जिनके साथ शिवपूजन राम की दो बेटियां रंजू कुमारी और मंजू कुमारी के अलावा परमा बैठा की बेटी रीमा कुमारी भी साथ थी। सभी लक्ष्मीपुर कटहरिया के सरेह में स्थित तालाब में स्नान करने चली गई। तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण जब सभी महिलाओं के साथ-साथ युवतियां तालाब में स्नान करने के लिए उतरी तब रंजू कुमारी,मंजू कुमारी और रीमा कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी।
इन तीनों को डूबता देख साथ गई महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया। महिलाओं की शोर सुनते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और डूबी तीनों युवतियों की तलाश शुरू किया। जब तक तालाब में डूबी तीनों युवतियों को ग्रामीण बाहर निकालते तब तक तीनों युवतियों की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब में डूबी युवतियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकला गया। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जितिया का पर्व महिलाएं अपने बेटे और बेटियों की लंबी उम्र के लिए करती हैं लेकिन व्रत से पहले नहाय खाय के दिन ही तीन युवतियों की मौत से घर में मातम का माहौल बन गया। इस घटना से इलाके के लोग भी सदमें में हैं।