पहली बार टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया, 7 विकेट से खायी मात

पहली बार टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया, 7 विकेट से खायी मात

DELHI : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टी-20 मुकाबलों में पहली बार भारत को पटखनी देकर नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया पहली बार बांग्लादेश के हाथों टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार गई है। दिल्ली में खेले गए टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश में टीम इंडिया को 7 विकेट से मात दी है। 

दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 149 रनों का टारगेट दिया था। भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली, सौम्य सरकार ने 39 रन बनाए और जीत अपनी झोली में डाल ली। 

भारत के लिए आज का टी-20 मुकाबला उसका 1000 में इंटरनेशनल मैच लेकिन मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा बांग्लादेश के साथ भारत दूसरा टी-20 मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।