T-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

T-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

DESK : मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस शानदार जीत के हीरो विराट कोहली रहे। विराट ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी को जीत में बदल दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा किया और शानदार जीत हासिल की।


रोमांचक मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर एक रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। विराट कोहली की कमाल की पारी के दमपर टीम इंडिया ने इस मैदान में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे जिसे भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। जब रोहित-राहुल फेल हुए तब कोहली ने जिम्मेदारी संभाली और आखिर तक टिके रहे। विराट कोहली ने 53 बॉल में 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली।


बता दें कि इस मुकामले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी और कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी विकेट गंवा दिए थे। सूर्यकुमार और अक्षर पटेल भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया था। बाद में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की 113 रनों की साझेदारी से भारत हारी हुई बाजी जीत गया। भारतीय की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दी है।