बिहार : स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली, अंकों के आधार पर होगा चयन

बिहार : स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली, अंकों के आधार पर होगा चयन

PATNA : बिहार में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली होने जा रही है. 3210 देसी चिकित्सा के डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति होगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर समान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. जिसके बाद समान्य प्रशासन विभाग ने स्थायी डॉक्टरों की बहाली को लेकर तकनीकी सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है. 

तकनीकी सेवा आयोग कोटिवार डॉक्टरों का चयन कर नियुक्ति के लिए अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी जाएगी. बता दें कि राज्य में 80 फीसदी ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने एवं देसी चिकित्सा को प्रमुखता देने को लेकर मानव संसाधन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 

जानकारी के अनुसार आयुष के डॉक्टरों की नियुक्ति अनके प्राप्तांक के आधार पर होगी. इसकी लिए कोई लिखित परीत्रा नहीं ली जाएगी. अनुभवी अभ्यर्थियों को प्रति वर्ष पांच अंक मिलेगा और अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे.  सभी आयुष डॉक्टरों को आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की तर्ज पर ही वेतन सहित अन्य लाभी दिए जाएंगे.