PATNA : स्वास्थ्य विभाग ने पटना में चल रहे दो सरकारी और 217 गैर सरकारी अस्पतालों, नर्सिंग होम, दंत चिकित्सालय, लैब, पैथोलॉजी और डायग्नोसिटक सेंटर को झटका देते हुए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दो सरकारी सहित 217 गैर सरकारी संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. बंद किए जाने वाले सभी संस्थानों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने रिपोर्ट देते हुए कार्यवाई की अनुशंसा की थी.
दो सरकारी संस्थान में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल कदमकुंआ और राजकीय टिब्बी कॉलेज अस्पताल शामिल है.
वहीं बुद्धा बर्न अस्पताल और बुद्धा नर्सिंग होम मखनियां कुआं, गिरजा अस्पताल राजेन्द्र नगर, संत मदर हास्पिटल संपतचक सहित 217 हॉस्पिटल और लैब सेंटर को बंद करने का निर्देश दिया गया है.