SSP गरिमा मलिक के निर्देश के बाद भी पटना पुलिस लाइन से खेला गया सस्पेंड दारोगा को बचाने का खेला, अनंत सिंह के पेशी के दौरान फोटो वायरल होने के बाद खुली पोल

SSP गरिमा मलिक के निर्देश के बाद भी पटना पुलिस लाइन से खेला गया सस्पेंड दारोगा को बचाने का खेला, अनंत सिंह के पेशी के दौरान फोटो वायरल होने के बाद खुली पोल

PATNA : कई मामले में अपनी भद्द पिटवा चुकी पटना पुलिस की एक और हरकत सामने आई है. इस बार पटना पुलिस पर निलंबित दारोगा को बचाने का आरोप लगा है. पटना पुलिस लाइन से खेला गया खेल पटना पुलिस लाइन से निलंबित दारोगा को बचाने के लिए एक ऐसा खेल खेला गया जिसका पता तक किसी को नहीं चला. पर अनंत सिंह के बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान का एक फोटो वायरल हुआ और पटना पुलिस लाइन का खेला सब के सामने आ गया. क्या है मामला कई मामलों में घिरे दारोगा विक्रमादित्य झा को 7 जुलाई 2019 को एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन पुलिस लाइन से उनके निलंबन की चिट्ठी बाढ़ भेजी ही नहीं गई. सस्पेंड होने के बाद भी इस कारण से दारोगा विक्रमादित्य अपनी ड्यूटी करते रहे. उस वक्त पटना पुलिस लाइन के डीएसपी श्याम सुंदर प्रसाद कश्यप थे जो अभी आरा में पदस्थापित हैं. विक्रमादित्य झा पर कोतवाली थाने की डायरी में हेरफेर के साथ ही कई अन्य आरोप है. वायरल फोटो ने खोली पोल पटना पुलिस लाइन के पूरे खेल का खुलासा एक वायरल फोटो से हो गया. दरअसल मोकामा विधायक अनंत सिंह के बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें सस्पेंड दारोगा विधायक की पेशी करवाने कोर्ट ले जा रहे थे. इस फोटो के सामने आते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस लाइन के नए डीएसपी आशीष सिंह ने तुरंत चिट्टी को बाढ़ भेजने का निर्देश दिया.